श्रीनगर जिले का कोई भी आतंकी उच्च पद पर नहीं

     श्रीनगर के रनबीरगढ़-पंजीनारा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के शीर्ष कमांडर इशफाक और एक अन्य आतंकियों के शनिवार को मुठभेड़ में मारे जाने के बाद श्रीनगर का कोई भी निवासी अब आतंकवादी संगठन में ऊंचे ओहदे पर नहीं है। यह बात मुठभेड़ के एक दिन बाद रविवार को इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने कही। कश्मीर जोन पुलिस के ट्विटर हैंडल पर उन्होंने कहा, "कल लश्कर ए तैयबा के आतंकी इशफाक राशिद खान को मार गिराने के बाद श्रीनगर जिले का कोई भी आतंकी उच्च पद पर नहीं है।"



     शनिवार को हुई मुठभेड़ के दौरान श्रीनगर इलाके के सोजेइथ का रहने वाला इशफाक सुरक्षाबलों के साथ बाहरी श्रीनगर के रनबीरगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। इस दौरान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले का एक अन्य आतंकी एजाज अहमद भट भी मारा गया।


     हालांकि, आईजीपी विजय कुमार का यह बयान उनके 23 जून को दिए उस बयान से मेल नहीं खाता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएचडी हिलाल अहमद गंदरबल की यात्रा के दौरान 14 जून से लापता है और उसने हिज्बुल आतंकी संगठन को ज्वाइन कर लिया है। उसका अभी तक कुछ पता नहीं है।