भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. उमा भारती ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उमा भारती ने अपना कोविड टेस्ट करवाया था. उमा भारती ने ट्वीट कर बताया कि उनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया है.
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने ट्वीट किया, 'कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह जी ने इस तथ्य को सार्वजनिक करते हुए इन दिनों अपने संपर्क में आए हुए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की थी. मैं भी दिनांक 22 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास, श्यामला हिल्स गई थी तथा मैंने मुख्यमंत्री जी एवं उनके परिजनों के साथ मुलाकात की थी. कल मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवा लिया था तथा आज मेरे कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.