UP विश्वविद्यालय में सिर्फ अँतिम वर्ष की परीक्षाएँ होंगी
संक्षिप्त समाचार,जिला संवाददाता (राहुल वैश्य

 

     उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को फैसला लिया कि विश्वविद्यालयों में सिर्फ अँतिम वर्ष या अँतिम सेमेस्टर की परीक्षाएँ ही होंगी। इसकी उदघोषणा खुद उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने की। स्नातक अँतिम वर्ष या अँतिम सेमेस्टर की परीक्षाएँ 30 सितम्बर तक करा कर, 15 अक्टूबर तक परिणाम घोषित करना होगा। इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट की परिक्षाओं का परिणाम भी 31 अक्टूबर तक घोषित करना होगा। गौरतलब है कि उपरोक्त नियम तकनीकी और प्रबंधन कोर्स पर लागू नहीं होंगे।

 

(फोटो - कांठ तहसील में रोडवेज बस स्टैंड का शिलान्यास उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुआ)

 


 

     CM योगी ने कांठ तहसील में विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से नए बस स्टैंड का शिलन्यास किया। इस दौरान स्थानीय विधायक राजेश कुमार चुन्नू और जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे ।

     

     इधर मुरादाबाद जिले में लगतार कोरोना केसेस बढ़ रहे है. पॉज़िटिव मरीजों की सँख्या 861 पार कर चुकी है जबकि 498 मरीज ठीक हो घर वापिस जा चुकें हैं और कोरोना से मौतों का आंकड़ा 36 छू चुका है। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी भी मुरादाबाद तीन हॉस्पिटलों में 750 बेड़ों का प्रबंधन है। शुकवार को बुधबाजार के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मार्केट सील कर दिया गया ।