भारी बारिश ने मुरादाबाद की सडकों की खोली पोल, जगह-जगह गड्डे  
मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

     जिला मुरादाबाद में अगस्त महीन में हर दूसरे दिन बारिश हो रही है जिस कारण से सड़के गड्ढा युक्त नजर आने लगी है. स्टेशन रोड़ से लेकर पीली कोठी तक यातयात रेंग कर चल रहा है. दरअसल इस यातायात में हो रही दुविधा का एक कारण और भी है वो यह कि पीली कोठी चौराहा से लेकर फव्वारे तक सीवर खुदाई का कार्य चल रहा है जिससे एक तरफ का रूट रेलवे कोलोनी से डाइवर्ट करना पड़ रहा जो जाम की स्थिति पैदा कर रहा है।

 

(Photo - फोटो : मुरादाबाद मे बारिश के बाद सडकों का हाल)


 

     इधर बीती दोपहर पेड़ कटान मामले के आरोपी की पैरवी करने पहुँचे संघ के कार्यकर्त्ता प्रमोद शर्मा के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता ने तूल पकड़ लिया. जिसके बाद कांठ विधायक राजेश चुन्नू सहित तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया. उक्त घटना के संज्ञान में आते ही एसएसपी मुरादाबाद ने वक्तव्य दिया है यदि पब्लिक के प्रति किसी पुलिस वाले का गलत व्यवहार पाया जाता है तब शिकायत मिलने जाँच करके कार्यवाही की जाएगी ।