पाकिस्तान ने उस सऊदी से पंगा ले लिया है जो मुश्किल वक्त में हमेशा साथ रहा है. बाद में पाकिस्तान को अहसास हुआ तो अपने सेना प्रमुख को मनाने सऊदी अरब भेजा लेकिन जनरल बाजवा की मुलाकात क्राउन प्रिंस सलमान से भी नहीं हो पाई. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की सऊदी के खिलाफ बयानबाजी के बाद बाजवा सऊदी को मनाने पहुंचे थे. हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि ये दौरा पहले से निर्धारित था.
बाजवा के साथ आईएसआई के प्रमुख जनरल फैज हमीद भी सऊदी पहुंचे थे. बाजवा ने सोमवार को सऊदी अरब के उप-रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान और सऊदी के सैन्य प्रमुख जनरल फयाद बिन हामिद अल रुवई से मिले. इससे पहले कहा जा रहा था कि बाजवा सऊदी क्राउन प्रिंस के अलावा सऊदी किंग से भी मुलाकात करेंगे.
सऊदी पहले पाकिस्तान आर्मी चीफ बाजवा को सम्मानित भी करने वाला था. हालांकि, सऊदी ने इसे भी रद्द कर दिया. ऐसा लग रहा है कि सऊदी पाकिस्तान को माफ करने के मूड में नहीं है.