रूस ने उठाया बड़ा कदम - रूसी कोरोना वैक्सीन के फाइनल ट्रायल को राजी

     सबसे पहले सफल कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा करने वाला रूस अब दुनिया का भरोसा जीत सकता है. रूस ने वैक्सीन की जांच के लिए अब 40 हजार लोगों पर ट्रायल का फैसला किया है. ये ट्रायल अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगा. इससे पहले Fontanka न्यूज एजेंसी ने दावा किया था कि सिर्फ 38 लोगों पर जांच के बाद रूस ने अपनी वैक्सीन को मंजूरी दे दी थी.



     बिना फेज-3 ट्रायल के कोरोना वायरस वैक्सीन लॉन्च करने पर दुनिया भर के एक्सपर्ट्स ने रूस की आलोचना की थी. रूस लगातार ये दावा करता रहा है कि Sputnik V नाम की कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है और तमाम जांच से गुजर चुकी है.


    रूसी वैक्सीन तैयार करने वाले मॉस्को के गैमलेया इंस्टीट्यूट के एक अधिकारी ने कहा है कि देश के 45 स्वास्थ्य केंद्रों पर 40 हजार लोगों को टेस्टिंग के लिए वैक्सीन की खुराक दी जाएंगी. रूसी वैक्सीन को फंड देने वाली संस्था रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के प्रमुख किरिल दमित्रीव ने कहा है कि कई देश रूसी वैक्सीन के खिलाफ सूचना युद्ध चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन का डेटा इसी महीने प्रकाशित कर दिया जाएगा.