वृंदावन का इस्कॉन मंदिर सील - 3 पुजारियों सहित 22 लोग कोरोना पॉजिटिव

     भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर्व जन्माष्टमी से एक दिन पहले मंगलवार को वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर के तीन पुजारियों सहित उनके संपर्क में आए 22 लोगों के कोरोना (Covid-19) पॉजिटिव पाए जाने के कारण मंदिर को सील कर दिया गया है। हालांकि, अब मंदिर को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन वहां बुधवार को मनाए जाने वाले जन्माष्टमी के लिए तैयारी चल रही थीं।



     मथुरा के जिला मजिस्ट्रेट सर्वज्ञ राम मिश्रा ने कहा, "इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए प्रोटोकॉल के अनुसार सील कर दिया गया है और यहां किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है।" इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता रवि लोचन दास ने कहा, "लगभग 350 लोग जो रविवार से मंदिर के लोगों के संपर्क में थे, उनमें से 22 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।"


     उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोग वृंदावन में मंदिर के स्वामित्व वाले विभिन्न आश्रमों में सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।