अरुणाचल प्रदेश से अगवा किए गए पांच युवक चीन के क्षेत्र में मिले हैं. इसकी पुष्टि खुद चीनी सेना ने की है. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. किरण रिजिजू ने कहा कि चीनी सेना ने भारतीय सेना द्वारा भेजे गए हॉटलाइन संदेश का जवाब दिया है. चीनी सेना ने पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए युवक उनके क्षेत्र में पाए गए हैं. युवकों को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है. अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक निनॉन्ग इरिंग ने दावा किया कि चीन की पीपुल्स रिपब्लिक आर्मी (PLA) ने भारत के पांच युवकों को अगवा कर लिया है. विधायक के दावे के बाद भारतीय सेना की ओर से इस बारे में चीनी सेना को शिकायत भी की गई थी.
कांग्रेस विधायक ने दावा किया था कि हमारे यहां के लोग अपने जानवरों को घुमाने के लिए खेतों के पास जाते हैं. इस बार जब कुछ युवक मछली पकड़ने गए तो चीनी सेना ने उन्हें पकड़ लिया. इरिंग ने दावा किया कि इससे साबित होता है कि चीनी सेना सिर्फ लद्दाख नहीं बल्कि अरुणाचल प्रदेश में भी LAC तक आ गई है.