,संवाददाता - अजय सिंह
जोबनेर- नगर पालिका प्रशासन व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना संक्रमण के लगातार मरीज बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है...इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापार मंडल व नगर पालिका प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व चेहरे पर मास्क लगाने सहित, बार-बार सैनिटाइजर से हाथ धोने के लिए जागरुक करते नजर आ रहे हैं.. वही व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित जैन ने बताया कि जागरूकता टीम के सदस्यों ने जयपुर रोड,सीकर रोड, सब्जी मंडी व मुख्य बस स्टैंड पहुंचकर लोगों से समझाइश कर उन्होंने बचाव के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि व्यापारी वह ग्राहक टीम को देखकर चालान कटने के डर से मुंह पर मास्क लगा रहे हैं। लेकिन कई लोग इधर-उधर होकर टीम से बचते हुए नजर आ रहे हैं..टीम के द्वारा लोगों को रोक-रोक के समझाया जा रहा है और बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कैसे बच सकते हैं..उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बनाये रखने के साथ-साथ सावधानी रखना भी जरूरी होता हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान दिनेश कुमावत,सुभाष कुमावत,आनंदी लाल खटीक, सुरेश चावड़ा,आशीष सोनी,भागचंद कुमावत,कल्याण कुमावत,तेजकरण कुमावत सहित कई लोग मौजूद रहे।