पाकिस्तान में बच्चों के साथ रास्ते में फँसी महिला से गैंगरेप पर आक्रोश

     पाकिस्तान में देर रात अपने बच्चों के साथ रास्ते में फँसी एक महिला के साथ कुछ लुटेरों ने सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया है. सोमवार-मंगलवार की रात हुई इस घटना को लेकर बुधवार को पाकिस्तान में मीडिया और सोशल मीडिया में महिलाओं के साथ होने वाले यौन अपराधों को लेकर भारी आक्रोश दिखाई दिया और पुलिस की काफ़ी आलोचना हुई.



     घटना के एक दिन पहले ही पंजाब प्रांत के पुलिस प्रमुख बने आईजी ईनाम ग़नी ने कहा कि जाँच के बाद अभी तक 12 संदिग्ध लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. उन्होंने बीबीसी को बताया कि 20 टीमें इस मामले को देख रही हैं और उन्होंने जियोफ़ेंसिंग का इस्तेमाल कर संदिग्ध अपराधियों के गाँव की पहचान कर ली है.


     पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने कार का शीशा तोड़ा और तब उनके ख़ून के कुछ छींटे कार के दरवाज़े पर लग गए जिसके सहारे संदिग्ध लोगों का डीएनए टेस्ट किया जा रहा है.


मदद का इंतज़ार कर रही थी महिला - बलात्कार की शिकार महिला के रिश्तेदार की ओर से दर्ज करवाई गई एफ़आईआर के अनुसार महिला अपने बच्चों के साथ ख़ुद कार चलाकर लाहौर से गुजरांवाला जा रही थी. लाहौर-सियालकोट मोटरवे पर एक टोल प्लाज़ा पार करते ही गाड़ी या तो पेट्रोल ख़त्म होने या किसी और वजह से रुक गई.


     इसके बाद उन्होंने अपने एक संबंधी को फ़ोन किया जिन्होंने उनसे पुलिस हेल्पलाइन पर फ़ोन करने के लिए कहा और वो ख़ुद भी मदद के लिए निकल पड़े. वो वहाँ इंतज़ार कर रही थीं तभी दो लुटेरे आए जिन्होंने कार का शीशा तोड़ा और फिर पिस्तौल दिखाकर उन्हें उनके बच्चों के साथ पास के एक खेत में ले गए जहाँ महिला के साथ गैंग-रेप किया गया.


     लुटेरों ने उनके पैसे, गहने और अन्य सामान भी छीन लिए. शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वो घटनास्थल पर पहुँचा तो कार की खिड़की का शीशा टूटा था और उस पर खून के छींटे लगे थे. उसने थोड़ी देर बाद महिला और बच्चों को पास के जंगल से आते देखा.