राजसमंद। खमनोर पंचायत समिति में पंचायत सुरक्षा गार्ड को न्यूनतम मजदूरी एवं अवकाश नहीं मिल रहा है. राज्य सरकार की न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही है। पीएफ एवं एसआई भी नहीं मिल रही है।
इसके कारण आज खमनोर पंचायत समिति के विकास अधिकारी महोदय जी को ज्ञापन दिया गया. उनको अवगत करवाया गया है कि राज्य सरकार की न्यूनतम मजदूरी एवं अवकाश भी नहीं मिल रहा है। इस दौरान रमेश गमेती, भेरू लाल गुर्जर, नारायण लाल गमेती ,चंपा लाल गमेती ,विजय सिंह जी ,शंकर सिंह ,रूप लाल गमेती, एवं कमल गमेती आदि उपस्थित थे।