सशक्त, समृद्धि और स्वस्थ बिहार की परिकल्पना को साकार करेगी राष्ट्रवादी विकास पार्टी 

लेखक - रवि आनंद (वरिष्ठ पत्रकार) 


     यूं तो बिहार के आगामी चुनावों में अनेकों पार्टियां अपने-अपने मुद्दों पर चुनावी घोषणा कर रही हैं, वादे कर रही हैं, यह सभी पार्टियां गत कई वर्षों से या दशकों से काबीज हैं ! चुनाव आते ही कार्यरत सरकार ने अपने वादों और दिलासों का पिटारा एक बार फिर खोल दिया! आनन-फानन में पुराने लंबित, सारे निर्माण कार्य, सारे शिलान्यास, उद्घाटन व टेंडर जारी करके सरकार ने दिखावे का मुखौटा पहन लिया। प्रश्न यह है कि सारे वादे चुनाव के समय ही क्यों? क्या इससे पहले यह सारे निर्माण कार्य और विकास कार्य संपन्न नहीं हो सकते थे ? मतलब कि बिहार की जनता को लुभाने के लिए एक और झूठा पैगाम ताकि भोली-भाली जनता दिखावे के झांसे में आकर अगले 5 साल और इस दलदल में फंस जाए। 


(फोटो - Ashok Srivastav - Vice president, Rashtrawadi Vikas Party)



     राष्ट्रवादी विकास पार्टी इस तरह की राजनीति का सख्त विरोध करती है और बिहार की जनता जनार्दन को यह वादा करती है "बस अब और नहीं" बिहार में बदलाव ही है समाधान। राष्ट्रवादी विकास पार्टी का संदेश एकदम साफ "ना जाती, ना धर्म, सबसे पहले देश हमारा" अब हर व्यक्ति होगा बिहार का मुख्यमंत्री, ना कोई झूठे वादे, ना झूठे इरादे, "बिहार में बहार " लाएंगे, पिछड़ापन दूर करेंगे ! पलायन एक गंभीर समस्या है जिसे रोका जाएगा। राज्य में औद्योगीकरण का विस्तार और आधुनिकीकरण होगा, जिसमें नए रोजगार का सृजन होगा। संसाधन बढ़ेंगे, सामाजिक स्तर में बढ़ोतरी होगी, उद्योगों के  आधुनिकीकरण से राज्य की "प्रति व्यक्ति कैपिटल इनकम" बढ़ेगी, जोकि अभी देश में सबसे निचले स्तर पर है ! राज्य में शिक्षा व्यवस्था की नई व आधुनिक प्रणाली लागू की जाएगी। प्राथमिक स्तर तक शिक्षा अनिवार्य होगी, जिससे राज्य का सर्वांगीण विकास होगा !


     राज्य की प्रत्येक महिलाओं को साक्षर बनाना पार्टी की प्राथमिकता रहेगी, क्योंकि एक शिक्षित महिला पूरे परिवार को शिक्षित और संपन्न बना सकती है ! राष्ट्रवादी विकास पार्टी द्वारा एक बहू सूत्रीय महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है, जिसमें की बच्ची के जन्म से लेकर उसकी प्राथमिक व उच्च शिक्षा तक की संपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाहन पार्टी करेगी। यही नहीं, उसके विवाह में 50,000 की राशि उसके निजी खर्च के लिए राष्ट्रवादी विकास पार्टी द्वारा वहन किया जाएगा।यदि राष्ट्रवादी विकास पार्टी अपनी सरकार बनाती है तो राष्ट्रवादी विकास पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा,महिला प्रकोष्ठ,श्रीमती किरण श्रीवास्तव जी का कहना है की महिलाओं को संबल व आत्मनिर्भर बनाने हेतु राष्ट्रवादी विकास पार्टी दृढ़ संकल्पित है.  


     डॉ अनूप श्रीवास्तव (राष्ट्रीय अध्यक्ष) राष्ट्रवादी पार्टी का कहना है कि गत 30 वर्षों से सरकारें जनता को अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए बिहार की जनता का सिर्फ शोषण कर रही हैं।  बिहार की जनता को अपंग बना दिया है पर अब ऐसा नहीं होगा। "जन जन की यही पुकार- दिया का मौका पिछले दो बार,क्या कर पाए हमारे ....... कुमार" अब बदलाव ही, है समाधान!


     राष्ट्रवादी विकास पार्टी की सोच ही साकार करेगी बिहार के स्वस्थ, समृद्ध, सशक्त राज्य के निर्माण के लिए! राष्ट्रवादी विकास पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेट्री ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी उम्मीदवारों का चयन उनकी सारी प्रोफाइल की गहन जांच के बाद ही करेगी। तत्पश्चात टिकट देगी।  भले ही पार्टी में बड़े नामी गिरामी चेहरे हो ना हो, पर बिहार की जनता के दिल से जुड़े हुए सामाजिक कार्यकर्ता जिन्होंने वर्षों से आमजन की निस्वार्थ सेवा की है, ऐसे अनेकों चेहरे पार्टी के साथ हैं !