JEE-Main Results 2020
जेईई मेंस की परीक्षा में शिमला के सार्थक दीवान ने सराहनीय प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट में 420वां स्थान और जेईई मेंस दो मैं 99.9683001 परसेंटाइल हासिल कर हिमाचल में पहला स्थान पाया है। सार्थक ने बताया कि उन्होंने यह मुकाम कड़ी मेहनत ,करीब 7 घंटे पढ़ाई और सोशल मीडिया से करीब दो साल तक दूरी बनाकर हासिल किया है।
सार्थक दीवान ने बताया कि पढ़ाई के दौरान वो फोन का उपयोग सिर्फ परिवार और दोस्तों से बात करने और इटरनेट का इस्तेमालस्टडी मटेरियल निकालने के लिए करते थे। शिक्षकों की सलाह पर ही उन्होंने अपने अध्ययन के लिए किताबों का चयन किया। सार्थक दीवान के माता-पिता - डॉ। योगेश दीवान और डॉ दीपा दीवान , दोनों ही इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना है कि उन्हें अपने बेटे सार्थक की उपलब्धियों पर गर्व है।
वहीं, जेईई (मेन्स) के लिए आयोजित परीक्षा में सोलन की वंशिता (लड़कियों में) ने 99.83 फीसद अंक लेकर हिमाचल की टॉपर बनी हैं। वंशिता ने 12वीं तक की पढ़ाई नवज्योति सेंचुरी स्कूल बद्दी से की है और चंडीगढ़ से कोचिंग ले रही थी। वंशिता के पिता राकेश ठाकुर राज्य विद्युत बोर्ड सोलन में बतौर एसई कार्यरत हैं, जबकि माता आरती ठाकुर शिक्षिका हैं।