द्वारा - रवि आनंद (वरिष्ठ पत्रकार) पटना
केंद्र सरकार की सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी भाजपा के शह पर लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पोल खोल रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि भाजपा, लोजपा और जदयू बरमूडा ट्राइएंगल है. यहां विकास की बात तो खूब हो रही है लेकिन इनके बीच जाते ही विकास गायब हो जाता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के शह पर चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर बमबारी कर रहें हैं। कहीं न कहीं भाजपा अपने ही सहयोगी लोजपा से जदयू की क्लास लगवा रही है। अब बिहार की आम जनता यह जान चुकी है कि इन तीनों के गठजोड़ में आम जनता को ठगने के लिए नूराकुश्ती का आयोजन हुआ है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के 55 घोटालों को बताया और अब उनके ही सहयोगी लोजपा के चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की भद्द पीट कर रख दी है। बिहार की जनता इस बार तीनों के ठगबंधन को मजा चखाने को तैयार बैठी है और मतदान का इंतजार कर रही है।