द्वारा - रवि आनंद (वरिष्ठ पत्रकार)
एआईसीसी मुख्यालय 24 नकबर रोड में आयोजित एक मिलन समारोह में एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ और अजय कपूर की उपस्थिति में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा एवं कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता सदानन्द सिंह के समक्ष बक्सर जिले के राजपुर सुरक्षित क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहें विश्वनाथ राम ने राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि राम के पिताजी बिहार भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहें और राजपुर सुरक्षित क्षेत्र से विधायक भी रहें हैं। राम का भाजपा से मोहभंग होने के उपरांत कांग्रेस के नेतृत्व के प्रति उन्होंने विश्वास जताया। इनके आगमन से बक्सर सहित शाहाबाद में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। पिछले चुनाव में राम दूसरे स्थान पर रहें थे और मंत्री सन्तोष कुमार निराला से चुनाव हार गए थे। इस अवसर पर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानन्द सिंह भी मौजूद थे।