द्वारा - रवि आनंद (वरिष्ठ पत्रकार) पटना
बिहार विधान सभा चुनाव - 2020
पटना। बिहार विधान सभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से माँग की है कि 214-अरवल विधान सभा में मतदान केन्द्र संख्या 110 पर पोलिंग पार्टी एवं मतदाता को जाने के लिए कोई सम्पर्क पथ नहीं है। जिस विद्यालय में बूथ है उस विद्यालय के चारो तरफ पानी भरा हुआ है। मतदान केन्द्र पर जाने हेत सभी को कपडा उतार कर जाना पड़ेगा। अतः वहाँ पर पानी के आगे ही तत्काल टेन्ट में बूथ बनाने का निर्देश निर्वाची पदाधिकारी को दिया जाए।
(फोटो - left कुमार सचिन, राकेश ठाकुर, राधिका रमण, सुरेश रूंगटा, सत्येंद्र सिंह ज्ञापन के समय)
पटना जिला के अन्तर्गत 186- दानापुर विधान सभा के मतदाता काफी भयभीत है। 2010 के चुनाव के दौरान भी वहाँ कई अप्रिय घटनाएं घटी थी। इस बार भी इस विधान सभा में अपराधी प्रवृत्ति के उम्मीदवार मैदान में खड़े है और मतदाता को भयभीत करने का प्रक्रिया उनके द्वारा जारी है। मतदाता के मन में पहले से ही भय व्याप्त हो चुका है। इसे देखते हुए अभी से ही सम्पूर्ण दानापुर क्षेत्र में सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स का डिप्लायमेंट किया जाए और फ्लैग मार्च करवाया जाए ताकि मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सके।
साथ ही साथ भाजपा आपसे यह भी मांग करती है कि दानापुर विधान सभा में दियारा का क्षेत्र पड़ता है वहाँ घुड़सवार बल लगाया जाए एवं मतदान के दिन सम्पूर्ण मतदान भवन को सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स से कवर कराया जाए. पटना जिला अन्तर्गत 187-मनेर विधान सभा क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा दियारा में पड़ता है । वहाँ भी घुड़सवार की व्यवस्था सुरक्षित की जाए। मतदाता सूची में लाखों मतदाता का नाम परिवर्धन सूची के रूप में जोड़ा गया है। इसकी एक प्रति उम्मीदवार को तो दी जा रही है लेकिन राजनीतिक दल को परिवर्धन सूची नहीं दी जा रही है। मतदाता को जागरूक करने तथा उन्हें मतदान केन्द्र की जानकारी देने हेतु मतदाता सूची जरूरी है, इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दल को भी तत्काल परिवर्धन सूची उपलब्ध करायी जाए ।
ज्ञात सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीएलओ को भी मतदान के कार्य में लगाया जा रहा है। बीएलओ को मतदान के कार्य में लगाने से पर्ची वितरण का कार्य बाधित होगा। इसे देखते हए भाजपा आपसे अनुरोध करती है कि बीएलओ को अपने मतदान केन्द्र के अलावे अन्य कही दूसरे कार्य में नहीं लगाया जाए क्योंकि जहाँ एक तरफ आपके द्वारा मतदान केन्द्रों को विखंडित कर दिया गया, वहां अभी तक न ही किसी राजनीतिक दल और न ही प्रत्याशी को विधिवत सूचना मिली है कि किस क्रमांक से किस क्रमांक के मतदाता किस मतदान केन्द्र पर जायेंगे। उस परिस्थिति में बीएलओ का अहम रोल हो जाता है। इसे देखते हुए बीएलओ को पर्ची वितरण के कार्य में ही लगाया जाए न कि चुनाव डियूटी में लगाया जाए। अतः भारतीय जनता पार्टी आपसे मांग करती है कि उपरोक्त बिन्दुओं का संज्ञान लेते हुए समुचित आदेश देने की कृपा करें ताकि मतदाता निर्भीक होकर, बिना भय के सही जानकारी प्राप्त कर अपने मतदान को प्रयोग कर सके।