द्वारा - रवि आनंद (वरिष्ठ पत्रकार) पटना
बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल सहित, महागठबंधन में शामिल सभी दल, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार डा. मदन मोहन झा का समर्थन कर रहे हैं।
साथ ही सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार केदार नाथ पांडेय एवं तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र से संजय कुमार सिंह का भी हम समर्थन कर रहे हैं। इस अवसर पर डा. मदन मोहन झा ने धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षकों एवं शिक्षा के मामले में हमारी संवेदनशीलता हमेशा से रही है तथा शिक्षकों के जायज़ माँगों को हमने हर मंच से उठानें का प्रयास किया है, चाहे वह सदन हो या सड़क और आगे भी करते रहेंगे ।