उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)
हाथरस प्रकरण में शनिवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी हाथरस के चन्दपा गाँव में पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे. वहाँ पहुँचकर उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगो से मुलाकात की और उनकी संवेदना के प्रति साहनभूति जताई. इसके बाद मुख्य सचिव गृह, अवनीश अवस्थी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मामले की जाँच काफी तीव्र गति से चल रही है और दोषी कोई भी हो, उसे वख्शा नहीं जाएगा । एसआईटी अपना कार्य कर रही है और कल ही मामले से जुड़े कुछ स्थानीय अधिकारियों को जांच में ढ़िलाई बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
(फोटोः हाथरस प्रकरण के मद्देनजर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए डीएनडी हाईवे नोएडा पर तैनात पुलिस बल)
इधर इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी और कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने शनिवार को दुबारा हाथरस जाने का ऐलान किया हलांकि उन्हें नोएडा के डीएनडी टोलप्लाजा पर रोका गया लेकिन कुछ देर बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रियंका और राहुल गाँधी सहित 5 लोगो को हाथरस जाने की इजाजत दे दी ।इधर सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने रविवार को हाथरस जाकर पीड़ित परिवार से मिलने का ऐलान किया।
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट : प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3665 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आये है जबकि पिछले 24 घंटे में 4860 लोग उपचारित हो कर घर वापिस जा चुके है । प्रदेश में अब तक 356826 मरीज उपचारित हो कर ठीक हो चुके हैं । प्रदेश कोरोना महामारी रिकवरी रेट 86.89% है और कोरोना के इस समय एक्टिव मरीज 47823 है ।