राजसमंद। ग्राम पंचायत नमाना नैनपुरिया की समाजसेवी रेखा राव ने आज सोमवार को आम आदमी पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण की. उन्होंने यह सदस्य्ता आम आदमी पार्टी, राजस्थान के संभाग युथ अध्यक्ष पप्पू लाल कीर के द्वारा ली ।
रेखा राव ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल से प्रभावित होकर मैंने आप की सदस्यता ली. दिल्ली में जैसे 200 यूनिट बिजली फ्री, राशन की होम डिलीवरी, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा आदि मिल रही हैं।
पप्पू लाल कीर ने राष्ट्र निर्माण के लिए सदस्यता नंबर 9871010101 पर मिस्ड कॉल करवा कर पार्टी की सदस्यता दिलवाई । रेखा राव के साथ 10 अन्य महिलाओं ने भी आप की सदस्यता ली।