पटना। बिहार में चुनाव की तेज सरगर्मी के बीच नवगठित "राष्ट्रवादी विकास पार्टी" ने अपने दस प्रत्याशियों की सूची जारी कर "मतदाताओं के पर्व" में हिस्सा लेने को उतर चुकी है और "राष्ट्रवाद" व "विकासवाद" का नारा देते हुये जनता - जनार्दन से अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील करती है ताकि बिहार की दशा और दिशा बदलने में पार्टी की भूमिका सुनिश्चित हो और इस हेतु 230 गया (शहर) से पार्टी की ओर से श्यामलेश नारायण "त्रिकोण छाप" पर, 166 जमालपुर विधानसभा से श्रीमती डॉली कुमारी उर्फ श्वेता यादव "डोली छाप" पर 183 कुम्हरार (पटना) विधानसभा से अमित कुमार "माचिस छाप" पर पार्टी की ओर से चुनावी समर में उतर चुके हैं और साथ ही साथ अन्य सात प्रत्याशी जो कि "त्रिकोण छाप" पर पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वे हैं 235 रजौली (सुरक्षित) नवादा जिला से विश्वनाथ तांती, 88 गायघाट विधानसभा से भोला यादव, 81अली नगर से मो. फराह आलम, 143 तेघडा विधानसभा से विजय पासवान, 147 बखरी (सुरक्षित) विधानसभा से राजेश सदा, 208 सासाराम विधानसभा क्षेत्र से दीन दयाल कुशवाहा,83 दरभंगा विधानसभा क्षेत्र से पिंटू खान हैं।
(फोटो - अजीत सिन्हा (राष्ट्रीय प्रवक्ता) राष्ट्रवादी विकास पार्टी)
उपर्युक्त आशय की पत्र बिहार प्रदेश अध्यक्ष और कद्दावर नेता राष्ट्रवादी विकास पार्टी संजय रघुवर ने अपने हस्ताक्षर से जारी कर पत्रकारों को पहली सूची उपलब्ध करायीl यहां पर यह विदित हो कि पार्टी बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की मंशा रखती थी लेकिन सही समय पर पार्टी को सिम्बल नहीं मिलने और अभी भी प्रतीक्षारत रहने पर सभी सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ने की आकांक्षा खो चुकी है फिर भी कम से कम दस सीटों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब हो चुकी है और अब आने वाले समय ही बता पायेगी पार्टी कितने सीटों पर विजय हासिल करती है l
इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवानिवृत्त IRS डॉ अनूप श्रीवास्तव और महासचिव संगठन सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर अनिल कुमार श्रीवास्तव ने प्रत्याशियों की सफलता हेतु उन्हें शुभकामनाएं दी है और साथ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव और राष्ट्रीय महासचिव श्री हरिशंकर श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्षा ( महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती किरण श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता राजकिशोर लाल श्रीवास्तव और राष्ट्रीय प्रवक्ता अजीत सिन्हा सहित कोर कमेटी के सभी सदस्य सहित पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता ने प्रत्याशियों के जीत के प्रति आशान्वित होते हुये शुभकामनाएं व्यक्त की है l