यूपी कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगाई मुहर

द्वारा - रवि आनंद (वरिष्ठ पत्रकार) 


     लखनऊ। गोरखपुर में यातायातीय व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू बनाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रूप में लाइट रेल ट्रांजिट परियोजना के क्रियान्वयन और DPR अनुमोदित परियोजना में कुल 27.84 किमी की लम्बाई में 02 एलिवेटेड काॅरिडोर्स प्रस्तावित। परियोजना की कुल लागत 4,672 करोड़, परियोजना को वर्ष 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. 



     प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों के आगामी पेराई सत्र 2020-21 हेतु उ0प्र0 सहकारी बैंक, जिला सहकारी बैंकों से उपलब्ध करायी जाने वाली नकद साख-सीमा की सुविधा के लिए शासकीय गारण्टी प्रदान किये जाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया. गोरखपुर के कलेक्ट्रेट भवनों के नवनिर्माण कराये जाने हेतु, पुराने भवनों का ध्वस्तीकरण किये जाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया. 


     उ0प्र0 आबकारी आसवनी की स्थापना को लेकर पन्द्रहवां संशोधन नियमावली, 2020 के प्रख्यापन का प्रस्ताव अनुमोदित हुआ. गाजीपुर में ताड़ीघाट बारा कुम्हार चैसा मार्ग के सुदृ़ढ़ीकरण एवं मार्ग के दोनों ओर 1.50 मीटर चैड़ाई में पेव्ड शोल्डर के निर्माण कार्य की पुनरीक्षित लागत स्वीकृत की गई.  मंत्रिपरिषद ने जनपद गाजीपुर में ताड़ीघाट बारा कुम्हार चैसा मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-99) के सुदृ़ढ़ीकरण एवं मार्ग के दोनों ओर 1.50 मीटर चैड़ाई में पेव्ड शोल्डर के निर्माण कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी प्रदान कर दी