हेलमेट-सीटबेल्ट के साथ प्रदूषण, ओवरलोडिंग और बिना हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट चलने वाले वाहनों की हुई जांच, 413 वाहन चालक/ वाहन मालिकों पर की गई कार्रवाई

News from - RAVI ANAND (Senior Journalist) Patna

  • राजधानी में एडीटीओ, एमवीआई, ईएसआई और ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर चलाया गया विशेष जांच अभियान
  • ऑटो, बस में क्षमता से अधिक और बिना मास्क वाहन चलाने या वाहन में सफर करने वाले लोगों पर लगाया गया जुर्माना 
  • परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि वाहनों के प्रदूषण जांच के लिए ऑन स्पॉट मोबाइल वैन की व्यवस्था की गई है
  • जांच में मानक से अधिक प्रदूषण पाए जाने पर संबंधित वाहनों के परिचालन को तब तक बंद कराने का निर्देश दिया गया है जब तक कि वाहन को दुरूस्त नहीं करा लेते हैं
  • वाहन चालन/वाहन में सफर के दौरान सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है
  • सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने के लिए कारगिल चौक से सगुना मोड़ तक जांच हेतु विशेष टीम प्रतिनियुक्त की गई है

     PATNA - राजधानी में रविवार को परिवहन की टीम एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न पोस्ट पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। हेलमेट-सीटबेल्ट के साथ प्रदूषण, ओवरलोडिंग और बिना हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के चलने वाले वाहनों की जांच की गई। साथ ही साथ बिना मास्क लगाए वाहन चलाने/ वाहन में सफर करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया। 

     परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने के लिए राजधानी में कारगिल चौक से सगुना मोड़ एवं अन्य इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत बस, ऑटो में क्षमता से अधिक परिचालन करने वाले वाहन चालकों, बिना हेलमेट-सीटबेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। 

      प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जांच के लिए कई जगहों पर ऑन स्पॉट मोबाइल वैन की व्यवस्था की गई है। जांच में मानक से अधिक प्रदूषण पाए जाने वाले वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के परिचालन की तब तक इजाजत नहीं दी जाएगी जब तक कि उसे दुरुस्त नहीं करा लिया जाता है।

     जांच के दौरान बिना हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के चलाये जा रहे कई वाहनों पर कार्रवाई की गई। परिवहन सचिव ने बताया कि बिना हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगे शो रूम से वाहन निकालने पर संबंधित वाहन मालिक एवं डीलर पर भी कार्रवाई की जाएगी। 

     परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पटना में यह विशेष वाहन जांच अभियान 4 दिसम्बर तक चलेगा। रविवार को विशेष वाहन जांच अभियान कारगिल चौक, बेली रोड, म्यूज़ियम, चितकोहरा गोलंबर और सगुना मोड पर चलाया गया।  बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के पदाधिकारियों को जांच अभियान के अनुश्रवण के लिए प्रतिनियुक्त किया गया।