झोटवाड़ा, मानसरोवर, मालवीयनगर फिर बने कोरोना के हॉटस्पॉट, जयपुर में 484 नए संक्रमित मरीज

 मेडिकल डेस्क

     राजस्थान की राजधानी जयपुर फिर कोरोना का ‘डेंजर जोन’ बन गई है। जिले में मंगलवार को कोरोना के 484 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए है। नगर निगम चुनाव व दीपावली त्यौहार के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चिंताजनक है। अब 25 नवंबर को देव उठनी एकादशी से शादी-विवाह को सीजन शुरु हो रहा है, ऐसे में बाजारों में भीड़-भाड़ की वजह से संक्रमण तेज होने की आशंका जताई जा रही है। 



जयपुर के झोटवाड़ा, मानसरोवर व मालवीयनगर सहित कई इलाके कोरोना के ‘हॉट स्पॉट’ बन गए है। प्रदेश में मंगलवार को 2194 कोरोना संक्रमण के मामले आए है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज 19 हजार 33 है तथा कुछ मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 30 हजार 180 हो चुका है।