बिना सूचना के विवाह करने पर 5 हजार लगेगा जुर्माना

News from - Ajay Singh (Asalpur) 

     जयपुर. बिना सूचना के विवाह करने पर 5 हजार लगेगा जुर्माना. 100 से अधिक लोगों की उपस्थिति पर लगेगा 25 हजार जुर्माना.  विवाह समारोह की सूचना उपखंड मजिस्ट्रेट को देनी होगी. समारोह की सरकार कराएगी वीडियोग्राफी. विवाह में मेहमानों को नियंत्रित करने के लिए सरकार का अहम निर्णय.

     जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गठित टीम करेगी विवाह समारोह की वीडियोग्राफी. समारोह में 100 से अधिक व्यक्ति को नियंत्रित करने के लिए उठाया कदम. वीडियोग्राफी में 100 से अधिक व्यक्ति पाए जाने पर होगी कार्रवाई. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई. आयोजन कर्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्ज होंगे केस.