केंद्र, राज्य और स्कूल संचालक इस कोविड़ महामारी की स्थिति में भी "स्कूलों को फिर से खोलने" की योजना पैन इंडिया आधार पर करने की सोच रही है।
संयुक्त अभिभावक संघ ने एक्टिव पेरेंट्स एसोसिएशन के सहयोग से इस विषय पर एक सर्वे करने का फैसला किया है। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि कृपया इस ऑनलाइन सर्वे में भाग लेंवे, ताकि हमारे पास अधिक से अधिक अभिभावकों की प्रतिक्रियाएं प्राप्त हो सकें और अभिभावकों की आवाज को ओर आगे बढाया जा सके।
अभिभावकों द्वारा प्राप्त प्रतिक्रियाओं को विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जायेगा इसलिए सभी से विशेष आग्रह है इस सर्वे में भाग लेंवे और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य देंवे। नीचे दिए गए Link पर क्लिक (Open) करें अपनी प्रतिक्रिया देंवे।
संयुक्त अभिभावक संघ - राजस्थान > Whatsapp Helpline No. - 9875130005 & मेल id sasrajasthan@gmail.com
सर्वे लिंक https://forms.gle/qC417ZwJWRM8Efjy6