कोरोना के खिलाफ भारत में बन रही वैक्सीन कहां तक पहुंची इसका जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने देश की तीन चोटी की प्रयोगशालाओं का दौरा किया. प्रधानमंत्री आज अहमदबाद के जायडस बॉयोटेक पार्क, हैदराबाद के भारत बायोटेक और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री यहां शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों से बात कर रहे हैं और वैक्सीन निर्माण में हुई प्रगति का खुद जायजा ले रहे हैं.
भारत बायोटेक के वैज्ञानिकों से मिले पीएम मोदी - भारत बायोटेक में शोधकर्ताओं से मुलाकात के बाद पीएम ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने यहां के वैज्ञानिकों को स्वदेसी कोरोना वैक्सीन के डेवलपमेंट में अबतक मिली प्रगति के लिए बधाई दी. पीएम ने कहा कि भारत बायोटेक की टीम आईसीएमआर के साथ मिलकर तेजी से काम कर रही है.