भारत बायोटेक पहुंचे मोदी - कोरोना वैक्सीन की समीक्षा

     कोरोना के खिलाफ भारत में बन रही वैक्सीन कहां तक पहुंची इसका जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने देश की तीन चोटी की प्रयोगशालाओं का दौरा किया. प्रधानमंत्री आज अहमदबाद के जायडस बॉयोटेक पार्क, हैदराबाद के भारत बायोटेक और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री यहां शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों से बात कर रहे हैं और वैक्सीन निर्माण में हुई प्रगति का खुद जायजा ले रहे हैं.



भारत बायोटेक के वैज्ञानिकों से मिले पीएम मोदी - भारत बायोटेक में शोधकर्ताओं से मुलाकात के बाद पीएम ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने यहां के वैज्ञानिकों को स्वदेसी कोरोना वैक्सीन के डेवलपमेंट में अबतक मिली प्रगति के लिए बधाई दी. पीएम ने कहा कि भारत बायोटेक की टीम आईसीएमआर के साथ मिलकर तेजी से काम कर रही है. 

भारत बायटेक में तीसरे फेज का ट्रायल - हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक में कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल चल रहा है. तीसरे फेज में कंपनी 26 हजार लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल कर रही है. भारत बायोटेक दुनिया की जानी मानी बायोटेक कंपनी है. ये कंपनी कोरोना के अलावा चिकनगुनिया, जिका, कोलेरा, मलेरिया, पोलियो, टाइफाइड समेत कई बीमारियों का वैक्सीन बनाने में जुटी है. भारत बायोटेक अपनी संभावित कोरोना वैक्सीन Covaxin को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर तैयार कर रही है.