News from - भूपेन्द्र औझा
काग्रेंस कार्य समिति की बैठक बुलाने की कवायद
कपिल सिब्बल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की तैयारी ?
भीलवाड़ा। काग्रेंस मे बिहार सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी हार से एकबार फिर नेतृत्व को लेकर आवाज बुलंद हो गई। आलानेता कपिल सिब्बल ने कल हार की शीध्र खुली समीक्षा करने की वकालत की। आज सलमान खुर्शीद ने एक राष्ट्रीय टीवी समाचार चैनल पर हार- जीत पर पार्टी मंच पर मंथन, आलानेताओ की बैठक मे विश्लेषण करने ओर हार के लिए जिम्मेदार नेताओं पर कार्यवाही करने की आवश्यकता जताई। काग्रेंस राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा अब इसे दबाने के लिए काग्रेंस कार्य समिति( CWC ) की शीध्र बैठक बुला, सार्वजनिक रूप से खिलाफ बयान देने वाले काग्रेंस नेताओं पर अनुशासन का डंडा चलाने की तैयारी है। इससे पहले,बीते दिन मंगलवार से काग्रेंस सत्तारूढ़ प्रदेश के आलानेताओ द्वारा बगावती सूर निकलने वाले पार्टी नेताओं के खिलाफ बयान बाजी शुरू कराई जा रही हैं।
काग्रेंस मे गांधी परिवार के निकट के नेताओं की मंडली मे भी अब बडी भारी हार को लेकर खुसरफूसर है। उसकी खास वजह, प्रियंका गांधी के प्रभार उत्तर प्रदेश तक मे काग्रेंस विधानसभा के आठ उपचुनाव में कही जीतना तो दुर, छःविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अपनी जमानत तक नहीं बचा सकी। मध्यप्रदेश, गुजरात मे काग्रेंस विधायको के पाला बदल से रिक्त सीटों पर हुये विधानसभा उपचुनाव में पार्टी तीन चौथाई सीटों पर हार गई! गुजरे एक बरस मे हुये विधानसभा चुनावो में काग्रेंस किसी भी प्रदेश में संतोषजनक परिणाम नहीं ला सकी। इसके बावजूद काग्रेंस राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा चिंता, कोई कवायद- कार्यवाही शुरू नहीं हो रही। इससे काग्रेस के सिकुड़ते जा रहे जनाधार को लेकर आलानेताओ मे नेतृत्व के खिलाफ सुगबुगाहट है तो, नीचलेस्तर जिला- ब्लॉको मे अविश्वास!