गुर्जर आरक्षण की आग अब भीलवाड़ा जिले में भी पहुंची

 रिपोर्ट- सुरेश चंद्र मेघवंशी (भीलवाड़ा)


     गुर्जर आरक्षण की आग अब भीलवाड़ा जिले में भी पहुंच चुकी है। भीलवाड़ा जिले में गुलाबपुरा कस्बे में देवनारायण मंदिर पर गुर्जर समाज की मीटिंग आयोजित की गई एवं भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर गुर्जर समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। वह मंगलवार को गुर्जर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम 5 सूत्रीय मांगों को लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा।



     अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई ने कहा कि गुर्जर समाज अपनी मांगों को लेकर लंबे समय में राजस्थान में संघर्षरत हैं। अशोक गहलोत सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में भी गुर्जरों को एमबीसी में शामिल करने का घोषणा पत्र जारी किया था। इसके बावजूद भी हर बार सरकार गुर्जर समाज सहित अति पिछड़ा वर्ग के साथ कुठाराघात कर रही हैं। हम समाज के लिए सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं।


    राज्य सरकार सरकारी भर्तियों के बैकलॉग को पूरा भरे, प्रक्रियाधीन भर्तियों में 5% आरक्षण का लाभ दें। देवनारायण बोर्ड का चेयरमैन एवं सदस्य बनाकर देवनारायण योजना लागू की जाए। गुर्जर आंदोलन में शहीद हुए गुर्जर समाज के परिजनों  को मुआवजा एवं सरकारी नौकरी दी जाए एवं गुर्जर आंदोलन के समय दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लागू करने का निवेदन किया। इस मौके पर महासभा जिला अध्यक्ष भेरूलाल भड़ाना  युवा जिला अध्यक्ष रितेश गुर्जर सहित कई गुर्जर समाज के कई लोग मौजूद थे