News from - Pradeep Shekhawat
मंदिर कमेटी भक्तों को दर्शन ऑनलाइन पंजीकरण से करवाएगी
सोशल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित करेंगी
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हुआ निर्णय
सीकर । कोविड-19 के दौरान श्री श्याम मंदिर खाटूश्यामजी के पटट् शीघ्र खोलने के संबंध में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में उनके कक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कोविड-19 के चलते श्री श्याम मंदिर खाटूश्यामजी के पटट् खोलने के संबंध में चर्चा की गई तथा मंदिर को मंदिर कमेटी द्वारा 11 नवंबर 2020 बुधवार को प्रस्तावित किया गया । प्रशासन एवं श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी द्वारा कोविड-19 से संबंधित सावधानियों को रखते हुए विभिन्न निर्णय लिए जिसमें भक्तों के दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी, बिना पंजीकरण के दर्शन लाइन में प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।
जिला कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुरूप 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों 60 साल से ऊपर के व्यक्तियों एवं पूर्व लक्षण वाले व्यक्तियों को प्रवेश पूर्णतया र्वजित रहेगा। मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बिना मास्क वालों की व्यवस्था श्याम मंदिर कमेटी द्वारा की जाएगी। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे 7 अर्लट मोड पर एंबुलेंस मंदिर कमेटी द्वारा तैनात की जाएगी. साथ ही मंदिर परिसर के समीप ही अग्निशामक वाहन खड़ा किया जाना मंदिर कमेटी द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।