संयुक्त अभिभावक संघ द्वारा लगाई RTI को लेकर सूचना विभाग ने जानकारी देने से किया इनकार

संयुक्त अभिभावक संघ अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने लगाई थी RTI


26 स्कूलों के हिसाब की जानकारी को लेकर लगाई थी RTI


13 अक्टूबर 2020 को लगाई गई थी आरटीआई


      जयपुर - संयुक्त अभिभावक संघ (राजस्थान) के प्रवक्ता & मीडिया संयोजक अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि निजी स्कूलों की जानकारी एवं सरकारी जानकारी को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ द्वारा लगाई RTI को लेकर सूचना विभाग ने जानकारी देने से इनकार क्र दिया है. 



     उन्होंने बताया कि संयुक्त अभिभावक संघ के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने 13 अक्टूबर को जिला शिक्षाधिकारी जयपुर से निजी विद्यालयों से RTI के तहत 2017-18, 18-19, 19-20, 20-21 की SLFC की लिस्ट जो जिला शिक्षाधिकारी के ओएस जमा होती है, की चुनिंदा 26 विद्यालयों की माँगी थी, की सूचना को देने से मना कर दिया गया है।


     अगर समय पर पिछले सालों में SLFC का गठन नहीं किया गया है तो क्या कार्यवाही की गई है? उन्हीं चुनिंदा निजी विद्यालयों की ट्यूशन फीस समेत मदवार स्कूल फीस का विवरण जो शिक्षा विभाग में दायर किया जाता है। जिले में अनुदानित, गैर अनुदानित, सरकारी विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों की सूची एवं चुनिंदा सरकारी आदेशों की कॉपी मांगी गई थी।


     जिला शिक्षाधिकारी ने निजी विद्यालयों को सुप्रीम कोर्ट के आर्डर का वास्ता देकर सूचना देना मना कर दिया है व शिक्षा विभाग में मौजूद विद्यालयों की सूची व सरकारी आदेशों की कॉपी पर चुप्पी साध अपने कर्तव्यों से मुहं मोड़ रहे है।