मंगलवार तक निर्णय करे सरकार अन्यथा बुधवार से शुरू होगा क्रमिक अनशन

 150 से अधिक घँटों से धरने पर बैठी संयुक्त अभिभावक संघ की चेतावनी....

     जयपुर। स्कूल फीस मुद्दे पर चल रहे फसाद पर अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ पिछले 150 से अधिक घँटों से धरने पर बैठे हुए है। रविवार को धरने का 7 वां दिन था. इस दौरान सरकार के रवैये को ध्यान में रखकर संयुक्त अभिभावक संघ ने अपनी मांगों को मानने के लिए सरकार को मंगलवार तक कि चेतावनी दी है, मंगलवार तक सुनवाई नही होने की स्थिति में बुधवार से संयुक्त अभिभावक संघ क्रमिक अनशन पर बैठेगा।

     अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल एवं मुख्य प्रवक्ता मनीष विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तरफ राजस्थान सरकार राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसानों के आंदोलन में लोकतंत्र की दुहाई दे रही है. वही दूसरी तरह प्रदेश का अभिभावक पिछले आठ महीनों से सरकार के दरवाजों पर ठोकरे खाने के बावजूद राज्य सरकार को प्रदेश के अभिभावकों में लोकतंत्र नजर नही आ रहा है. 

     आज अभिभावक पिछले 7 दिनों से धरने पर बैठे है किन्तु सरकार और सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने अभी तक कोई सुध तक नही ली। अब संयुक्त अभिभावक संघ ने निर्णय लिया है कि अगर राज्य सरकार मंगलवार तक अभिभावकों की 15 सूत्रीय मांगों पर विचार नही करती है तो बुधवार से 7-8 घटों का क्रमिक अनशन किया जाएगा। जिसमे प्रतिदिन एक से अधिक अभिभावक क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। जिसका रजिस्ट्रेशन सोमवार से प्रारम्भ किया जाएगा।