अंतर धार्मिक विवाह का मामला - युवक की कोर्ट परिसर में पिटाई, मामला दर्ज

      उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हिन्दू समुदाय की युवती से शादी करने पहुंचे मुस्लिम युवक की कोर्ट परिसर में ही पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में  केस दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हाल ही राज्य की योगी सरकार ने विवाह के लिए धर्म परिवर्तन कराने के खिलाफ एक अध्यादेश पारित किया है।

     प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार को युवक-युवती ने अलीगढ़ के स्थानीय न्यायालय में शादी करने के लिए अप्लाई किया था। वहां मौजूद लोगों को जैसे ही पता चला कि यह अंतर धार्मिक विवाह का मामला है, उन्होंने युवकी की कोर्ट परिसर में ही पिटाई करनी शुरू कर दी। बाद में पुलिस ने मामले में बीच-बचाव किया। न्यूज एजेंसी के मुताबकि, युवती ने बताया कि शुरुआत में युवक ने अपना नाम सोनू बताया था। मैं हिंदू जानकर ही बात करती थी। बाद में मुझे पता चला कि वह मुस्लिम है।

     इस मामले पर अलीगढ़ के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक पुरुष और एक महिला शादी के लिए आवेदन करने के लिए कोर्ट पहुंचे थे। यहां पर कुछ लोगों ने उस शख्स की पिटाई कर दी और उसका वीडियो वायरल हो गया। हमें पता चला है कि मोहाली में महिला के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।