सचिन केम्प के विधायकों का संगठन मे जाने इंकार?

News from - भूपेन्द्र औझा 

सचिन खेमे के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की भी ना?

     भीलवाड़ा। काग्रेंस प्रदेश पदाधिकारियों के गठन की कवायद मे अन्दर खाने चल रही राजनैतिक खबरों की परत खुल रही हैं।आज गुरुवार सुबह मैरे इस संबंध में समाचार के बाद "कुछ ने मुझे से- कुछ से मैने" बातचीत करने से काफी जानकारी सामने आई हैं।मौजूदा आला संगठक नेताओं पर इससे सर्वमान्य पीसीसी गठन को लेकर परेशानी खड़ी हुई हैं। काग्रेंस के आला संगठन नेताओं के निकट सूत्रों के मुताबिक काग्रेंस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की पीसीसी मे पदाधिकारी रहे नेताओं ने अब प्रदेश संगठन में पदाधिकारी नहीं बनने की इच्छा जताई है।

     आलासूत्रो के मुताबिक प्रमुख संगठन नेताओं को पायलट के प्रदेशाध्यक्ष रहते प्रदेश पदाधिकारी का पद संभालने वाले प्रदेश महामंत्री मुरारीलाल मीणा, गजराज गटाना,गजेंद्र सिंह शक्तावत ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की पीसीसी  टीम में पदाधिकारी बनने के प्रति अन इच्छा जता,अपने विधानसभा क्षेत्र में अधिक समय देने के विचार व्यक्त किए हैं।ऐसे ही  यूवक काग्रेंस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मुकेश भाकर,सेवादल प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र पारीक ने यूवक-सेवादल संगठन में ही काज को महत्व देने इच्छा जता दी।यह सभी पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट केम्प से जुडे विधायक है।

     आला भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट पीसीसी के वरिष्ठ पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद सिंह हिड़वा ने पार्टी संगठन में काफी समय तक कार्य कर लेने तथा अब नये को मौका देने की अभिव्यक्ति की है।ओर तो ओर प्रदेश महामंत्री बालेंदु सिंह ने भी अपने पिताजी दीपेन्द्र सिंह के निर्वाचन क्षेत्र के काज को प्राथमिकता दे अभी फिर प्रदेश संगठन में जिम्मेदारी नहीं संभाल पाने के संकेत दिए।

     अब पीसीसी का कब गठन होता हैं ओर उसमे सचिन पायलट के किन समर्थकों को प्रदेशाध्यक्ष अपनी टीम में शुमार करते है?  मुख्यमंत्री गहलौत पुत्र वैभव गहलौत भी पीसीसी पदाधिकारी होगे के नहीं? यह देखने वाली बात होगी!