उत्तर प्रदेश में पहले दिन 22643 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा

 उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)

      उत्त्तर प्रदेश में शनिवार को पहले दिन 22643 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगा इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं बलरामपुर चिकित्सालय पहुँच कर टीकाकरण का निरीक्षण किया । इधर उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में भी टीकाकरण किया गया, जिले के 4 सरकारी अस्पताल और 2 निजी अस्पताल में टीकाकरण किया गया इन अस्पतालों पर 479 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा अब इन स्वास्थ्य कर्मियों को अगली डोज उसी कम्पनी 15 फरवरी को दी जायेगी ।

     प्रदेश के अतरिक्त मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि 16 जनवरी को कोविड वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाने की कार्यवाही की गई थी अब 22 जनवरी को शेष स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने की कार्यवाही की जाएगी । शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अदित्यनाथ योगी ने न्यू कमांड हॉस्पिटल, लखनऊ का भूमि पूजन किया इस अवसर पर थल सेना अध्यक्ष श्री मनोज मुकुंद नरवणे जी भी उपस्थित रहे। 

(फोटो : वाराणसी से केवाड़िया तक साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाते उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री)
     रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झाँसी में स्ट्रॉबेरी महोत्सव का वर्चुअल शुभारंभ किया इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि "स्ट्रॉबेरी का उत्पादन कार्य घर की छत से प्रारम्भ किया गया था, इसके बाद इसे खेतों में रोपित किया गया। अब यह एक महोत्सव के रूप में पूरे झांसी व बुंदेलखंड में एक नई पहचान दिलाने का काम करेगा ।" इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वाराणसी से गुजरात के केवाड़िया तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई गौरतलब है कि इस ट्रेन से उन पर्यटकों को फायदा होगा जो उत्तर प्रदेश से सीधा गुजरात स्टेचू ऑफ यूनिटी देखने जाना चाहते है ।