पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर 9 जनवरी को धरना

सभी संगठनों एवं संस्थाओं से धरने में शामिल होने की अपील

     पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सन्नी आत्रेय (वरिष्ठ पत्रकार) ने पत्रकारों पर निरंतर हो रहे हमलों व उनको मिल रही धमकियों  के खिलाफ पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर (पीपीआई) पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया के बैनर तले शनिवार 9 जनवरी को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा स्थित पुलिस कमिश्नरेट के सामने शहीद स्मारक पर शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना दिया जाएगा। इसलिए पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके समर्थन में आपका सहयोग अपेक्षित है।

     अतः आप सभी पत्रकार साथियों, संगठनों एवं संस्थाओं से अपील है कि अपने बैनर के साथ इस धरने में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान करने और पत्रकारों का मनोबल बढ़ाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाएं। अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धरने को सफल बनाने में सहयोग करें.