News from - प्रमोद बाकलीवाल (महामंत्री, दिगम्बर जैन मंदिर दहमिंकलां)
दहमी कलां में प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ स्वामी का पंचामृत कलशाभिषेक
जयपुर। जयपुर के अजमेर रोड़ स्थित दहमी कलां ग्राम के अति आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य नवीननंदी महाराज के मंगल आशीर्वाद से जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्वामी का पंचामृत कलशाभिषेक के साथ आचार्य श्री के मुखारविंद विश्व मे शांति एवं कोरोना से मुक्ति के लिए शांति धारा की गई।
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद बाकलीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर विश्व मे शांति और कोरोना से मुक्ति के लिए भगवान आदिनाथ स्वामी से प्रार्थना करते हुए रजत कलशों से पंचामृत अभिषेक कर विशेष आराधना की गई। इस दौरान जल, चंदन, केसर, दूध, बुरा, घी, नारियल, अनार और मौसमी रस सहित सर्वोषधि रस आदि से श्रीजी का कलशाभिषेक किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू को श्रीजी के प्रथम कलश एवं शांतिधारा चेन्नई निवासी सुनील नीतू जैन एवं विदित, कुमुद, नीरज, यश काला परिवार को करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
प्रमोद बाकलीवाल ने जानकारी देते हुए कहा कार्यक्रम में पहली बार अखंड दीपज्योति की स्थापना भी गई, जिसका सौभाग्य दिल्ली के सरोज नगर निवासी अशोक, वंदना जैन और रेवाड़ी के मनोज, अर्चना जैन परिवार को प्राप्त हुआ। इस दौरान वैभव जैन इंदौर, मनोज पाटनी बगरु, अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ एकता संघ मानसरोवर संभाग की कोषाध्यक्ष प्रिया जैन, किरण सेठी, सुधीर छाबडा, दिनेश जैन सहित जयपुर और भारतवर्ष के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जूम एप के माध्यम से पुण्यार्जन प्राप्त किया।