भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम स्कूल में राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशानुसार फीस की जानकारी लेने गए, तो स्कूल की प्रिंसिपल ने " तुम्हारे जैसे 36 आते है, दुबारा आये तो टाँगे तुड़वा दूंगी, यहां हाईकोर्ट के आदेश नही चलते, यहां मेरा राज चलता है, जो हम चाहेंगे वो करेगे, जिसको जो उखाड़ना है उखाड़ लो " कि बातें कहकर अभिभावक द्वारा दी गई एप्लिकेशन को फाड़ दिया और गार्ड को बोलकर अभिभावकों को बंधक बनाने का प्रयास किया
अभिभावक ने भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम पर मानसिक प्रताड़ना देने एवं अपमानित करने पर बजाज नगर थाने में केस दर्ज करवाया
राज्य के शिक्षा मंत्री, जिला कलेक्टर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई
सोमवार 25 जनवरी 2021 को भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम के एक अभिभावक ने स्कूल परिसर में राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशनुसार फीस की जानकारी लेनी चाही किन्तु स्कूल में मौजूद प्रिंसिपल श्रीमती प्रतिमा शर्मा ने स्कूल की जानकारी देने के बजाय अभिभावक पर बोखला गई और टांगे तुड़वाने व बंधक तक बनाने का प्रयास किया, यही नही अभिभावक ने स्कूल प्रिंसिपल को एक पत्र दिया जिसे फाड़ते हुए प्रिंसिपल ने कहा कि तुम्हारे जैसे 36 आते है, यहां कोर्ट का ऑर्डर नही चलता है, यहां मेरा राज चलता है जैसा में चाहूंगी वैसा ही होगा, अगर यहां दुबारा आये तो टांगे तुड़वा कर थाने में बंद करवा दूंगी।
जिसके बाद अभिभावक पंकज जैन ने बजाज नगर थाने में स्कूल और स्कूल की प्रिंसिपल पर मानसिक प्रताड़ना व अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया और तत्काल कार्यवाही करने का अनुरोध कर न्याय की मांग की, अभिभावक का बच्चा पिछले 14 वर्षों से स्कूल में पढ़ रहा है। यही नही अभिभावक ने इसकी शिकायत राज्य के शिक्षा मंत्री, जिला कलेक्टर, जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी को भी की और न्याय की मांग करते हुए स्कूल पर कार्यवाही की मांग की। इस दौरान संयुक्त अभिभावक संघ अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, लीगल सेल अध्यक्ष एडवोकेट अमित छंगाणी, मंत्री युवराज हसीजा, मनोज जसवानी, प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू, सदस्य राजेन्द्र भवसार आदि मौजूद रहे।