गांव खेड़ा रामपुरा में रविवार को नव वर्ष के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

संवाददाता - अजय सिंह (चिंटू)

     जयपुर/ करणसर. नव वर्ष के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें  शिविर मे 200 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया.| शिविर मे दुसाद ब्लड बैंक चोमू व गुरुकुल ब्लड बैंक बनी पार्क जयपुर की टीम ने रक्त एकत्रित किया. |रक्तदान शिविर में युवाओं ने व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, रक्त डोनेट किया। रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र व हेलमेट, एक तस्वीर  दिए गए। 

     इस अवसर पर मुख्य अतिथि डूंगरी खुद्र सरपंच कमला देवी मीणा, करणसर सरपंच बीएल यादव रहे। कमला मीणा ने रक्तदान की महिमा बताते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। आपके खून की चंद बूंदों से किसी घर का चिराग बुझने से बच सकता है। परोपकार करना वीरों का गहना है।


      इस के साथ ही यादव ने कहा कि रक्तदान महादान  होता है, जो सबसे बड़ा रक्तदान है।  इस समय कोरोना महामारी के चलते रक्त की कमी हो रही है।  सभी व्यक्तियों को ऐसे रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।  रक्तदान शिविर में सभी सदस्य व ग्रामवासी मौजूद रहे. सभी का हौसला अफजाई किया गया  |