news from - Lalit Sharma
जयपुर . डॉ भीम राव अम्बेडकर लॉ विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति डॉ देव स्वरूप से आज एडवोकेट ललित शर्मा ने शिष्टाचार भेंट की। डॉ देव स्वरूप ने एडवोकेट शर्मा को भारत का संविधान की पुस्तक उपहार स्वरूप भेट की ।
डॉ देव स्वरुप एक भारतीय शैक्षणिक प्रशासक है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (भारत) और संयुक्त सचिव, यूजीसी, नई दिल्ली (2006-2013 और 2014-2019) के अतिरिक्त सचिव (201 9 -2020) रहे हैं। वह 2013-14 से राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति थे। उन्होंने नवंबर 2014 में राजस्थान विश्वविद्यालय से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा वह वैधानिक निकाय, राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय, जोधपुर की सामान्य परिषद के सदस्य हैं।