पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर 14 फरवरी को शान्ति मार्च - सन्नी आत्रेय

 पत्रकारों पर निरंतर हो रहे हमलों व पत्रकारों को आए दिन मिलने वाली धमकियों के विरोध में होगा शान्तिमार्च

     जयपुर। पत्रकारों पर निरंतर हो रहे हमलों व पत्रकारों को आए दिन मिलने वाली धमकियों के विरोध में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर (पीपीआई) पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया के बैनर तले रविवार 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे से राजमहल पैलेस होटल चौराहा से सिविल लाइन फाटक तक शांतिमार्च निकाला जाएगा। यह जानकारी देते हुए पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया (पीपीआई) के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सन्नी आत्रेय ने बताया कि सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए पत्रकार हित के लिए शान्तिपूर्ण तरीके से शान्ति मार्च निकाला जाएगा। 

     उन्होंने सभी पत्रकार साथियों एवं विभिन्न मीडिया संगठनों, एनजीओ, संस्थाओं व क्लबों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि शान्तिपूर्ण मार्च में अधिक से अधिक संख्यां में अपने-अपने बैनर के साथ शामिल होकर मार्च को सफल बनाएं। आत्रेय ने बताया कि शांतिपूर्ण मार्च के माध्यम से राज्य सरकार ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। जैसा ज्ञात हो पीपीआई द्वारा 9 जनवरी को शांतिपूर्ण सांस्कृतिक धरना पत्रकार सुरक्षा मांग को लेकर दिया गया था।

     आप सभी पत्रकार साथियों संगठनों व सर्व समाज के प्रबुद्ध जनों का बहुत आभार,सन्नी आत्रेय ने  आशा जताई कि 14 फरवरी के शांति मार्च को ,पत्रकारों के हितों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर आप सब सफल बनायेंगे।