News from - VIJAY PANDEY
प्रदेश व जिला कार्यकारणी का हुआ विस्तार
सामाजिक विभूतियों को किया सम्मानित
जयपुर-पीरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया (राजस्थान इकाई ) के तत्वावधान में 28 फरवरी रविवार को कनक पैलेस, बजरी मंडी रोड, वैशाली नगर (पश्चिम) जयपुर में पत्रकारों व सामाजिक विभूतियों का सम्मान समारोह व प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार कार्यक्रम आयोजित हुआ ! कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हीरा नंद कटारिया महाराणा प्रताप अवार्डी व मुख्य अतिथि, महामंडलेश्वर बालमुकुन्द आचार्य मौजूद रहे!
पीरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय ने बताया कि कार्यक्रम में पत्रकारों व समाज मे उत्कृष्ट योगदान देने वाली सामाजिक हस्तियों को समारोह में समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया!
(डॉ.संजय सक्सेना प्रसस्ति पत्र प्राप्त करते हुए) |
साथ ही पीरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया (राजस्थान इकाई ) ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी में भरत शर्मा महासचिव,, पन्नालाल शर्मा,, उपाध्यक्ष,, विजय पांडे, सचिव,अचल दीप सिंह, सचिव, लक्ष्मीकांत पारीक, उपाध्यक्ष, हरिकिशन झा,संयुक्त सचिव,, श्याम सुंदर शर्मा, सह सचिव, भवर कंवर सह सचिव व जिला जयपुर कार्यकारिणी में योगेंद्र कुमार कंडेरा को उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी,, मुकेश प्रधान, संयोजक, शत्रुन्जय सिंह संयुक्त सचिव, शुभम सिधा, संगठन सचिव,शक्ति सिंह शेखावत, संयुक्त सचिव, आदित्य भट्ट, सांस्कृतिक सचिव दिलीप पारवानी,सचिव पद पर नियुक्त किया गया !
कार्यक्रम में बालमुकुन्द आचार्य ने पत्रकारों पर हो रहे हमलो पर रोष प्रकट करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करने,पत्रकारो की आवाज को नही दबाने का सरकार से आग्रह किया साथ ही अगर सरकार अब भी नही समझी तो संत समाज भी मीडिया कर्मियों के साथ उग्रह आंदोलन करेगा !
आत्रेय ने बताया कि (पीपीआई ) संघटन हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा व सम्मान के लिए विगत कई सालों से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुरेंद्र शर्मा ने की। वरिष्ठ पत्रकार उमेन्द्र दाधीच मʼचासीन थे। इस मौके पर राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी मौजूद रही ! कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव वरिष्ठ पत्रकार विजय पांडे ने किया।