From - BHUPENDRA OJHA
भीलवाड़ा। प्रभु आराधना स्थल मंदिरों के निर्माण के पथप्रदर्शक संत महात्मा महंतश्री बजरंग दास जी का गुप्त नवरात्रि के पावन दिवस शुक्रवार 12 फरवरी को देवलोक गमन हो गया। संत महंत श्रीबजरंग दास जी बचपन से ही प्रभु भक्ति में लीन हो गये ओर मात्र 7 वर्ष की उम्र मे संत गुरू श्री उनकर दास जी से दीक्षा ग्रहण कर ली थी।
संत महंत श्री बजरंग दास जी ने आसपास कई मंदिरों का निर्माण कार्य कराने मे महती भूमिका निभाई। हाजियास,जालमपुरा, समेत 14 गुरुद्वार गादी है। संत महंत श्री बजरंग दास जी के देवलोक गमन का समाचार सून बडी संख्या में उनके अनुयायी भक्त तसवारिया महंत के अंतिम दर्शनार्थ आ रहे है।