अन्य राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश

 उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)

     महाराष्ट्र अन्य राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के अंदर ही पुलिस - प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इस अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश में कहा गया है कि बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग व क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए । इस संदर्भ में उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश के अंदर प्रतिदिन 125,000 कोरोना टेस्ट सुनिश्चित किया जाए।

(फोटो : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए)

     लेह में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी श्री गणेश यादव जी की वीर गति पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया और उनकी वीरता को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए श्री गणेश यादव जी के परिवार को रूपये 50,00,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी और उनके जनपद की एक सड़क का नामांतरण शहीद श्री गणेश यादव जी के नाम पर किया जाएगा।