विभिन्न अभिभावक संगठन 14 मार्च को करेगे दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन

 न्यूज़ -  अभिषेक जैन बिट्टू

स्कूल फीस मुद्दा .... राजस्थान से संयुक्त अभिभावक संघ भी होगा शामिल

     जयपुर। स्कूल फीस को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. पूर्व में राज्य स्तर पर अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किए किन्तु अब देशभर के अभिभावक संगठन एकजुट होने लगे हैं. यूपी के गौतमबुद्ध नगर पेरेंट्स वेलफेयर सोसाइटी, गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और हरियाणा के गुड़गांव पेरेंट्स एसोसिएशन ने रविवार 14 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में राजस्थान से संयुक्त अभिभावक संघ भी शामिल होगा और प्रदेश के अभिभावकों की आवाज को दिल्ली में बुलन्द करेगा।

     प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि शुक्रवार को फोन कॉल के जरिये विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल मीटिंग की गई, जिसमें कार्यक्रम के कोर्डिनेटर सुखपाल सिंह (नोएडा) ने कार्यक्रम की रूप रेखा रखते हुए 14 मार्च का दिन निर्धारित किया। रविवार को जयपुर से प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल सहित 5 पदाधिकारी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे इसके अलावा भिवाडी, अलवर के पदाधिकारी भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।

     प्रदेश में निजी स्कूलों की हठधर्मिता लगातार बढ़ती जा रही है अभिभावक परेशान है, शिकायत करने जाते है तो आरबीएससी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड का हवाला देकर चुप्पी साध ली जाती है। सरकारों के इस रवैये से प्रदेश का अभिभावक निराश है। पिछले काफी समय से देशभर के अभिभावक संगठनों के साथ कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई जा रही थी। 14 मार्च को होने का विरोध प्रदर्शन केवल ट्रेलर है अगर सरकार अभिभावकों की समस्याओं का निदान निर्धारित समय पर नही करती है तो इससे भी बड़ा विरोध प्रदर्शन देशभर के अभिभावकों दिल्ली की सड़कों पर देखने को मिलेगा।