अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुरू हुआ बरेली एयरपोर्ट

उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)

      8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्तर प्रदेश के बरेली का एयरपोर्ट शुरू हो गया. दिल्ली से बरेली आने वाली पहली फ्लाइट सुबह का 10:30 पर बरेली एयरपोर्ट पहुंची। इस फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद संतोष गंगवार सवार थे. केंद्रीय मंत्री का स्वागत बरेली एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया। बरेली में एयरपोर्ट शुरू होने के साथ स्थानीय निवासियों में भी उत्साह चरम पर था. कुछ स्थानीय यात्रियों ने बरेली से दिल्ली तक की एयर टिकट बुकिंग भी कराई है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में बरेली एयरपोर्ट से बेंगलुरु, मुंबई और लखनऊ की उड़ानें भी जल्दी शुरू हो सकेंगी.

(फोटो: एलाइंस एयर की पहली फ्लाइट बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद स्वागत करती वाटर कैनन की बौछारें)

     बरेली एयरपोर्ट केेे शुभारंभ के समय तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे जिसमें एडीजी, डीएम, एसएसपी सहित अन्य गणमान्य लोग भी शामिल थे ।एलाइंस एयर के एटीआर-72 विमान को महिला पायलट लेकर बरेली पहुंची यह फ्लाइट अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओंं को समर्पित थी ।

     गौरतलब है कि बरेली का एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का आठवां कमर्शियल एयरपोर्ट है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में लखनऊ, बनारस, आगरा, गोरखपुर, कानपुर प्रयागराज और हिंडन गाजियाबाद से एयर सेवाएं संचालित हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उड़ान स्कीम के तहत बरेली और दिल्ली के बीच का किराया 1956 रुपए होगा और इस रूट पर संचालित होने वाले विमान के अंदर की क्षमता 70 यात्रियों की होगी।