उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति जारी है. इस कड़ी में उन्होंने वित्तीय अनियमितता केे दोषी राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेेेज, मुरादाबाद में तैनात दोषी प्रधानाचार्य से पूरे वसूली केेे निर्देश दिए। वित्तीय अनियमितता मेें इन प्रधानाचार्य की दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकेेेे जाने के भी आदेश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य 2300 केंद्रों पर हो रहा है जल्दी इन केंद्रों को 4000 तक बढ़ाया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया - प्रदेश के लिए यह शुभ संकेत है की प्रदेश में कोरोना वायरस का पाजिटिविटी रेट 0.1% रह गया है लेकिन इसके बाद भी हमें यह नहीं मान लेना चाहिए कि कोरोना संक्रमण पूरी तरीके से खत्म हो गया अतः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग में मास्क भी अनिवार्य है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना 'वन डिस्टिक, वन प्रोडक्ट' की अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही सरकारी खरीद के लिए बने जेम पोर्टल पर भी उत्पादों की बिक्री हो रही है।
(फोटो: गोरखपुर में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद का स्वागत करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) |