News from - अभिषेक जैन बिट्टू
सँयुक्त अभिभावक संघ ने किया बलजीत यादव का सम्मान, दिया ज्ञापन व आभार पत्र
जयपुर। सोमवार को विधानसभा के पटल पर दूसरी पर अभिभावकों का पक्ष रखने और सरकार से अभिभावकों को न्याय देने की मांग पर संयुक्त अभिभावक संघ ने बहरोड़ के विधायक बलजीत यादव का ना केवल सम्मान किया बल्कि, अभिभावकों से जुड़ी अन्य जानकारियों को लेकर ज्ञापन भी दिया और विधानसभा के पटल पर अभिभावकों का दर्द साझा करने को लेकर आभार पत्र भी भेंट किया।
चर्चा के दौरान बहरोड़ विधायक ने कहा कि "जनता ने चुन कर हमें सदन में भेजा है हमारा फर्ज बनता है उन्हें न्याय दिलवाए, उनकी पीड़ाओं को सदन के पटल पर रखे।" प्रदेश में राजनीतिक दलों के 195 विधायक बैठे है किंतु किसी को जनता के दर्द की प्रवाह नही है. प्रदेश का अभिभावक पिछले एक वर्ष से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों की जबर्दस्ती की लूट से प्रताड़ित हो रहा है किंतु कोई अभिभावकों के दर्द को समझना ही नही चाहता, सभी लोग कुएं में भाग मिली जैसा व्यवहार कर प्रदेश की जनता को धोखा दे रहे है, विधानसभा अभी चल रही है में सदैव जनता और अभिभावकों के साथ खड़ा था, खड़ा रहूंगा आगे जब भी अवसर मिलेगा में अभिभावकों की बात हर प्लेटफॉर्म पर रखूंगा।
प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि विधायक बलजीत यादव ने अपने जनप्रतिनिधि होने का प्रमाण सदैव दिया है सोमवार को भी अभिभावकों की आवाज को सदन के पटल पर रखकर राज्य में 195 गूंगे, बहरे विधायकों को आइना दिखाया। कि कैसे प्रदेश में निजी स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों द्वारा अभिभावकों को लूटा जा रहा, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, यही नही अभिभावकों को अपने ही देश मे अपने ही राज्य में अपमानित तक किया जा रहा है। मंगलवार को प्रातः 8.30 बजे संयुक्त अभिभावक संघ - राजस्थान द्वारा उन्हें आभार प्रकट किया गया और अभिभावकों को क्या - क्या यातनाएं झेलनी पड़ रही है उस पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा, अभिभावक राजेन्द्र भवसार, प्रमोद बाकलीवाल, संदीप छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।
स्कूलों को पाबंद ना कर एसओपी की पालना करवाएं शिक्षा विभाग
माहेश्वरी, सोफिया, सेंट एंसलम स्कूल में सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बाद सँयुक्त अभिभावक संघ सहित अन्य संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर अभिभावकों का पक्ष रखते हुए ज्ञापन सौपा था। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (माध्यमिक) जयपुर ने सरकार की कोविड़ - 19 के अंतर्गत एसओपी का हवाला देकर सभी स्कूलों को एसओपी को लेकर पाबन्द किया है।
प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा कि स्कूलों को पांबद करने को लेकर सरकार पहले ही एसओपी जारी कर चुकी है बात उसकी पालना को लेकर है मंगलवार को भी जो पत्र जारी हुआ है उसमें भी स्कूलों को पाबंद किया है सँयुक्त अभिभावक संघ मांग करता है कि विभाग स्कूलों को पाबंद करने के साथ-साथ एसओपी की पालना भी करवाये जिससे अभिभावकों पर कोई स्कूल जबर्दस्ती दबाव ना बना सके।