News from - अजीत सिन्हा
मंदसौर (मध्यप्रदेश) : कायस्थ समाज के सिरमौर मृदुभाषी नारायण के अनन्य भक्त, सनातन धर्म के शोधक, संतों के सानिध्य में हमेशा रहने वाले चित्रगुप्तवंशीय मध्यप्रदेश के मंदसौर में निवासरत रविशराय गौड़ आध्यात्मिक जगत में किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उनके हृदयाघात से निधन का समाचार मंदसौर निवासी अजय प्रधान से प्राप्त हुआ। जिसका सत्यापन उनके भाई अनूप गौड़ ने फोन पर वार्तालाप के माध्यम से किया।
![]() |
(late Ravish Roy Goud) |
मैं अजीत सिन्हा आपके सभी मित्रों, शुभचिंतकों, संबंधियों, परिवार जनों की ओर से निजी क्षति मानते हुये अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. चित्रगुप्त शोध चिंतन के ग्रुप में आपकी कमी सभी को हमेशा महसूस होती रहेगी।सत्य सनातन रक्षा सेना, राष्ट्रीय सनातन वाहिनी, निष्पक्ष मीडिया फाउंडेशन, केएमबी साप्ताहिक और दैनिक समाचार पत्र, अमर तनाव साप्ताहिक समाचार पत्र, राष्ट्रीय अमन महासंघ, नेताजी सुभाष सेना, अमन हिंद फौज, लाल बहादुर शास्त्री जन कल्याण केंद्र, इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर श्री चित्रगुप्त काॅन्सेनशस, कायस्था फाउंडेशन, श्री चित्रगुप्त ट्रस्ट, अंकपात, उज्जैन, प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी इत्यादि की ओर से आपकी असामयिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
ॐ शांति💐