दुग्धा, बोकारो (झारखण्ड) : चित्र (चैत्र) मास में सनातन नूतन नव वर्ष में होने वाली नवरात्रि आज कोरोना के भय के बीच कोरोना की गाइडलाइंस को पालन करते हुये झारखंड राज्य के बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखण्ड स्तिथ दुग्धा पहाड़ी मंदिर में अवस्थित जगत जननी माँ दुर्गा और लक्ष्मी की प्रतिमा के सम्मुख मुख्य पंडित बाल भगवान और मुख्य जजमान पुजारी अजीत सिन्हा के पूजन, पाठन के साथ निर्विघ्न रूप से संपन्न हुई। जिसमें मंदिर कमिटी की सहभागिता सराहनीय रही और मंदिर कमेटी के संरक्षक मंडल एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी अधिकारियों व पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सहभागिता उत्तम रही जिसमें सदस्य प्रदीप महतो एवं मनोज चौधरी सहित सभी विप्र गण मंडल भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिये। विप्र गण मंडल में टिकिया बाबा एवं बाल भगवान् पंडित जी की भूमिका महत्वपूर्ण रही। सह जजमान पुजारी सेवा लाल ने भी अपनी पूजन की जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया।
श्री खडेश्वरी बाबा पहाड़ी मंदिर की स्थापना का अपना एक अलग इतिहास है और यह मंदिर माँ की जागृत मंदिरों में अपना स्थान रखती है जो कि बोकारो जिले के चंद्रपुरा स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पर स्तिथ है और यहां सनातन कैलेंडर के लग्नों के अनुसार इस मंदिर पर शादी - व्याह, मुंडन सहित अन्य शुभाशुभ कर्म होते रहते हैं जिससे यहां के विप्र मंडल की जीविका भी चलती है एवं मंदिर के देख - रेख की जिम्मेवारी यहां की स्थानीय कमिटी भी निभाती है लेकिन दुःख की बात यह है कि इतने बड़े मंदिर परिसर में बिजली चले जाने के बाद मंदिर परिसर अंधकार में डूबा रहता है और माँ के मंदिर सहित भगवान् शिव, बजरंगबली मंदिर, संतोषी माता मंदिर, काल भैरव मंदिर इत्यादि को बिजली की लाइन नहीं रहने पर मोमबत्ती से काम चलाना पड़ता है क्योंकि यहां का इन्वर्टर बहुत दिनों से अपने नई बैटरी की बाट जोह रहा है और स्थानीय मुखिया द्वारा भी सरकारी मद से पूरे मंदिर परिसर में सोलर लाइट की भी व्यवस्था नहीं की गई है और यह मंदिर बेरमो विधानसभा क्षेत्र में पड़ती है जहां कॉंग्रेस के विधायक चुन कर आये हैं और मेरी समझ से विधायक महोदय भी मंदिर परिसर को जगमग रखने में असफल हैं। हालांकि यहां पर पानी की व्यवस्था चौबीस घंटे है लेकिन यह पानी पीने योग्य नहीं है इसलिये भक्तों एवं दर्शकों को खरीद कर पानी पीनी पड़ती या वे दूषित पानी अज्ञानतावश पीने को मजबूर हैं और मेरी समझ से स्थानीय प्रशासन एवं ब्लॉक ऑफिस के अधिकारियों को यहां के पीने की पानी की जाँच करानी चाहिए और वाटर फिल्टर्ड पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।
दुग्धा पहाड़ी स्तिथ श्री खडेश्वरी बाबा माँ मंदिर का वातावरण पहाड़ी होने के कारण मनोरम है इसलिये मेरी समझ से झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्रालय को इसके विकास पर भी ध्यान देनी चाहिए और इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की भी योजना बनानी चाहिए जिससे स्थानीय मंदिर कमिटी एवं झारखंड सरकार को विशेष रूप से रेवन्यू आ सकती है और जिससे के स्थानीय लोगों के रोजगार में भी उन्नति हो सकती है।
माता के आशीर्वाद से इस बार मुख्य जजमान पुजारी प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और कई धार्मिक, सामाजिक एवं मीडिया जगत से सरोकार रखने वाले अजीत सिन्हा जी को सौभाग्य प्राप्त हुई जिन्होंने अपने पूजा के दौरान यहां की समस्याओं से रुबरु हुये और स्थानीय प्रशासन, विधायक एवं झारखंड सरकार से मंदिर की उत्कर्षता हेतु प्रार्थना करते हैं। जय माँ जय सनातन !