सँभल में, 35 साल बाद शिवलिंग पर जल चढ़ाया गया 18 जिहादी गिरफ़्तार

News from - Sudarshan TV 

मुस्लिमो ने बंद करवाया हुआ था मंदिर, CM योगी ने 20 जिलों से भेजी पुलिस, खुला मंदिर!

     संभल। यह बड़ी विडंबना है कि देश में हर तरफ हिन्दुओ पर आक्रमण बढ़ते जा रहे हैं.  सोचिए हम हिंदू लोग, अपना देश और पूजा नहीं कर सकते हैं, इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है? 35 साल से मंदिर को बंद कर दिया था मुस्लिमों ने...यूपी के संभल में जिहादियों ने बीते दिनों दंगा किया था और पूर्व सांसद और स्थानीय मुस्लिम नेता शफीकुर रहमान बर्क ने हिन्दुओ के कत्लेआम की धमकी दी थी और संभल को कश्मीर बना देने की बात कही थी. 

(फोटो - प्रतीकात्मक)
     पर इस बार यूपी में योगी जी की सरकार है और 18 जिहादियों को अबतक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घर खुलवा-खुलवा कर योगी जी की पुलिस ने जिहादियों को गिरफ्तार किया है. 450 से अधिक जिहादी संभल छोड़कर फरार हैं. योगी जी ने सभी के गिरफ़्तारी के आदेश दिए हैं। 

     सुरेश चव्हाणके ने इसके बाद बताया कि  मैं 12 साल से लगातार जिहादियों की करतूत बताता आया हूँ. बसपा भी चली गयी. केंद्र में कांग्रेस रही. सपा भी यूपी में रही पर कभी जिहादियों पर कारवाही नहीं की गयी. पर मैंने संभल में जिहादियों की करतूत दिखाई और योगी जी ने रात को 3 बजे, रातों रात 20 जिलों से पुलिस संभल में भेजी और 18 जिहादियों को गिरफ्तार किया गया, और 450 से अधिक जिहादी फरार हैं। 

     सुरेश चव्हाणके ने बताया कि संभल पहुंची पुलिस ने वहां स्थानीय "शिव मंदिर 35 साल बाद" खुलवाया। पुलिस वाले ने उस मंदिर में शिवलिंग के दर्शन किये और 35 साल बाद उस पर जल चढ़ाया गया. पुलिस वाले ने ही सुरेश चव्हाणके को बताया कि मुझे उम्मीद नहीं थी पर योगी सरकार के बाद ये मुमकिन हो सका. सुरेश चव्हाणके ने कहा कि  योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि ईश्वर के दूत के रूप में पहुंचे हैं और अब लग रहा हैं कि हिन्दुओं का शोषण बंद होगा और उत्तर प्रदेश बच सकेगा।

संभल मुद्दे पर आप सुदर्शन न्यूज का यह कार्यक्रम भी देख सकते हैं. (आभार सुदर्शन टीवी चैनल का).